Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatभागलपुर–पिंडी मार्ग पर बड़ा हादसा कभी भी संभव, रेवली ढाला बना जानलेवा

भागलपुर–पिंडी मार्ग पर बड़ा हादसा कभी भी संभव, रेवली ढाला बना जानलेवा

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भागलपुर से पिंडी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रेवली ढाला क्षेत्र में चल रहे रेलवे निर्माण कार्य और बदहाल सड़क व्यवस्था के चलते यह इलाका लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

रेवली ढाले के दोनों ओर सड़क किनारे गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जिससे सड़क सिंगल लेन में सिमट गई है। हालात ऐसे हैं कि एक समय में केवल एक ही वाहन निकल पा रहा है। बस, ट्रक या भारी वाहन गुजरते ही बाइक और ई-रिक्शा चालकों के लिए खतरा कई गुना बढ़ जाता है। थोड़ी सी चूक वाहन को पलटने या गड्ढे में गिरने के लिए काफी है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, यहां रोजाना छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मजबूर होकर कुछ ई-रिक्शा चालकों ने खुद ही गड्ढों में मिट्टी भरकर रास्ता बनाने की कोशिश की है। यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन समाधान आज तक नहीं निकल पाया।

ये भी पढ़ें – Iran Protests: ईरान में हिंसा पर ट्रंप की सख्त चेतावनी, बोले– हालात बिगड़े तो पूरा देश तबाह हो सकता है

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ढाले के दोनों ओर सड़क को चौड़ा किया जाए या कम से कम अस्थायी रूप से मिट्टी और मलबा डालकर सड़क को समतल किया जाए। कई लोगों ने इस समस्या के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, ताकि जिम्मेदार अधिकारी जागें और समय रहते कार्रवाई हो सके।

अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो रेवली ढाला आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता है।

ये भी पढ़ें – शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का यूपी सरकार को कानूनी नोटिस, 24 घंटे में पत्र वापस नहीं लिया तो अवमानना की चेतावनी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments