Tuesday, October 28, 2025
Homeनई दिल्लीलव ट्राएंगल का खौफनाक अंत: गर्भवती महिला और दो प्रेमियों के बीच...

लव ट्राएंगल का खौफनाक अंत: गर्भवती महिला और दो प्रेमियों के बीच चली चाकूबाजी, दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात एक लव ट्राएंगल ने दो जिंदगियों का अंत कर दिया। प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते हुई डबल मर्डर वारदात में एक गर्भवती महिला और उसके पूर्व प्रेमी की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान शालिनी (22 वर्ष), निवासी बगीची प्रताप नगर, और आशु उर्फ शैलेंद्र (34 वर्ष), निवासी अमरपुरी, नबी करीम के रूप में हुई है। घायल का नाम आकाश (23 वर्ष) बताया गया है, जो शालिनी का पति है।

ऐसे हुआ खून से सना प्रेम-त्रिकोण का अंत

घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे की है। आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड पहुंचा था। उसी दौरान शालिनी का पूर्व प्रेमी आशु वहां पहुंच गया और उसने आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। आकाश बच निकला, लेकिन आशु ने ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए।

यह भी पढ़ें – 23 सैनिकों और 10 नागरिकों की मौत के बाद अफगान-पाक सीमा पर थमा युद्ध, क़तर की भूमिका अहम

बीच-बचाव करने पर आकाश भी घायल हो गया, लेकिन उसने किसी तरह आशु से चाकू छीना और पलटवार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

घटना के बाद शालिनी और आकाश को उसकी मां और भाई एलएचएमसी अस्पताल ले गए, जबकि पुलिस ने आशु को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने शालिनी और आशु दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है।

लिव-इन रिलेशनशिप और गर्भ से जुड़ा विवाद

शालिनी की मां शीला के अनुसार, शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं। शालिनी गर्भवती थी, लेकिन कुछ समय पहले वह आकाश से नाराज होकर आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। बाद में उसने आकाश से सुलह कर ली, जिससे आशु नाराज था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशु दावा करता था कि शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता वही है। इसी विवाद ने आखिरकार मौत का खेल रच दिया।

पुलिस ने शालिनी की मां शीला के बयान पर धारा 103(1)/109(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि आशु नबी करीम थाना का बीसी (Bad Character) था, जबकि आकाश पर भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें – “बिहार की राजनीति: जहां सत्ता नहीं, गठबंधन ही असली मुख्यमंत्री है”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments