
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुन से चिठ्ठी लिख कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व मेदांता चिफ से कहा की मेरे शरीर का एक एक अंग ले लिजिए लेकिन हमारे मुखिया को बचा लिजिए। चिठ्ठी लिखने वालो मे सपा नेता विजय रावत, सुरेश राजभर, विकास यादव, इमामुद्दीन खान सहीत दर्जनों लोग रहे। इस दौरान विजय रावत ने कहा कि हम लोगों का एक एक खुन का कतरा मुलायम सिंह के लिए कुरबान हैं आज हम लोगो ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मेदांता चिफ को खुन से चिठ्ठी लिख कर आग्रह किया है की हम लोगों के शरीर के एक एक अग ले लिजिए लेकिन हमारे नेता को बचा लिजिए कयोंकि हमारे मुखिया से लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं मुलायम सिंह एक ऐसे नेता हैं जिनसे सबको उम्मीद हैं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम