अराजक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का लगाया आरोप
बड़हलगंज /गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड गोला के ग्राम पंचायत धौरहरा के राजस्व ग्राम इटौवा उर्फ प्रेमगढ़ में ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे ने उपजिलाधिकारी गोला को पत्रक देकर राजस्व ग्राम इटौवा उर्फ प्रेमगढ़ में चकमार्ग संख्या 74 के पैमाइश कराने के बाद रास्ता निर्माण में ताड़, खजूर के पौधों को हटाने हेतु उपजिलाधिकारी को दिया पत्रक । परन्तु इस बीच प्रधान धौरहरा द्वारा आरोप लगाया गया कि गांव के ही पप्पू निषाद, देवनारायण निषाद संतोष निषाद, योगेंद्र निषाद व अन्य लोगों द्वारा चकमार्ग पाटने का विरोध किया जा रहा है। ग्राम प्रधान धौरहरा रामेश्वर दुबे ने उपजिलाधिकारी गोला को दिए गए प्रार्थना पत्र में सरकारी चकमार्ग में लगे तरकुल के पौधों को हटाने एवं अराजक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर उचित कार्रवाई की मांग किया हैI सभा में स्थित चक मार्ग का लेखपाल द्वारा सीमांकन करने के बाद रास्ते का निर्माण कराया जा रहा हैI वही दिए गए तहरीर में लिखा है कि सरकारी चक मार्ग में पेड़ को हटाने पर नशेड़ी युवकों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा I ग्राम सभा के पप्पू निषाद देवनारायण निषाद योगेंद्र निषाद के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया हैI
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि