परसामलिक पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस और एसएसबी को बड़ी कामयाबी मिली है।
परसामलिक थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गये। साथ ही एक चोरी की मोटरसाईकिल,मोबाइल फोन और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हुआ।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मंगलवार को देर रात ग्राम झंगटी महाव नाला पुल के पास बागीचा से गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान योगेश कोइरी पुत्र त्रिभुवन कोइरी निवासी रामग्राम देउरवां, जिला नवलपरासी नेपाल तथा दीपक पुत्र अनरूद्ध निवासी लोहसडा, जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन 300 एम्पुल,डाइजापाम इंजेक्शन 300 एम्पुल और प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 300 एम्पुल बरामद किया। साथ ही एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस,U P 53-DW 6202, एक मोबाइल फोन और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। पूछ-ताछ में अभियुक्तों ने मोटरसाईकिल को गोरखपुर जिला अस्पताल से चोरी करना स्वीकार किया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना परसामलिक में एनडीपीएस एक्ट और भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को महाराजगंज न्यायालय में भेजा गया। एसपी सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि सीमा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, नशीले इंजेक्शन और शराब की रोकथाम को लेकर चौकसी और सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस-एसएसबी की सक्रियता का ही परिणाम है कि बड़ी खेप पकड़ में आई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक गोविन्दर यादव, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल संदीप भारती, कांस्टेबल दीपक प्रसाद, एएसआई जीडी पाबू सिंह , एसएसबी, एचसी जीडी सत्यवीर सिंह, और एसएसबी और वीरेन्द्र कुमार यादव शामिल रहें।