Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंतरराष्ट्रीय वाहन चोर को पुलिस की सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर को पुलिस की सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

तीन बोलेरो,एक मोटर साइकिल, एक अल्टीनेटर बरामद

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी l थाना नानपारा क्षेत्र से चोरी हुए बोलेरो वाहनो के सम्बन्ध मे पंजीकृत अभियोग के सफल अनावरण व चोरी हुए वाहनो की बरामदगी l घटना कारित करने वालों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा०पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह नेतृत्व में स्वाट टीम व थाना नानपारा पुलिस द्वारा आज तीन बोलेरो कार,एक मोटर साइकिल,एक अल्टीनेटर बरामद करते हुए घटना मे संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
घटना 18/19 मई 2024 की रात्रि थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र से चोरी हुए दो बोलेरो के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच मे मु0अ0सं0 259/2024 धारा 379 भा0द0वि व मु0अ0सं0 260/2024 धारा 379 भा0द0वि पंजीकृत किया गया था । चोरी गये वाहन की बरामदगी व घटना मे संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम सहित अन्य टीमे लगायी गयी थी । स्वाट टीम व थाना नानापारा पुलिस द्वारा,मुखविर की सूचना पर चोरी गये बोलेरो वाहन को बेचने हेतु नेपाल राष्ट्र ले जाते समय कुर्मिनपुरवा बाईपास से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए एक बोलेरो वाहन को बरामद किया गया तथा पूछताछ के क्रम मे गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मिहींपुरवा से दो बोलेरो बरामद किया गया । अभियुक्त सोनू उर्फ धर्मेन्द्र की मिहीपुरवा स्थित दुकान से एक अदद मोटर साइकिल व थाना मोतीपुर क्षेत्र से चोरी अल्टीनेटर को भी मौके से बरामद किया गया । पूछताछ मे बताया गया कि वाहन चोरी हम लोगो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते है । वाहन को चोरी करनें के बाद उसका नम्बर प्लेट बदल कर व गाड़ी का कलर बदल कर उसको बाद नेपाल मे बेंच देते है । हम लोग दिनांक 18/19 की रात को नानपारा कस्बे से दो बोलेरो वाहन चोरी कर एक वाहन को नेपाल राष्ट्र बेचने के लिए जा रहे थे तभी पकड़ लिए गये । गिरफ्तार अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 379,411,419,420,467, 468,471भा0द0वि0 मे माननीय न्यायालय रवाना किया । गिरफ्तारी का स्थान कुर्मिन पुरवा,पुलिया बाईपास नानपारा से करीब रात्रि
2.30 बजे गिरफ्तार किया गया l
अभियुक्तों का नाम व पता
धर्मेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राम निवास उर्फ प्रहलाद निवासी ग्राम तमोलीपुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच,संजय पुत्र गंगा विशुन निवासी ग्राम चोरवा खमरिया थाना मूर्तिहा जनपद बहराइच दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास थाना कोतवाली नानपारा और मोतीपुर थाने में दर्ज है l
बरामदगी का विवरण,तीन बोलेरो वाहन,एक मोटरसाइकिल,एक अल्टीनेटर l
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह कोतवाली नानपारा बहराइच,स्वाट प्रभारी उ0नि0 अनुज त्रिपाठी,उ0नि0 नितिन उपाध्याय प्रभारी चौकी राजाबाजार,उ0नि0 पूर्णेश नरायन पाण्डेय प्रभारी चौकी गुरघुट्टा,उ0नि0 दीपक सिंह प्रभारी चौकी कस्बा थाना कोतवाली नानपारा,रविशंकर पाण्डेय, विनय,आनन्द,आदर्श भट्ट,देवेन्द्र कुमार,शिवओम अग्निहोत्री,राजू सिंह,करुणेश शुक्ला,प्रदीप कुशवाहा,नितिन अवस्थी,आनंद उपाध्याय,दिवाकर सिंह,थाना कोतवाली नानपारा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments