Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोजगार मेले का होगा आयोजन

रोजगार मेले का होगा आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 18 फरवरी 2025, मंगलवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला स्व. आर.एस. लाल प्राइवेट आई.टी.आई., पोखरभिंडा, हाटा रोड, देवरिया में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में सत्या माइक्रो कैपिटल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और इलेक्ट्रोग्रीन सॉल्यूशन्स जैसी प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से हाईस्कूल, इंटरमीडियट, स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है। रोजगार मेले में भाग लेना और चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने या चयनित होने के उपरांत किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाएगी। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments