बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विकासखंड पथरदेवा क्षेत्र के बंजरिया बाजार में गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर बुधवार को विशाल दंगल एवं बंजरिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं एवं खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। क्षेत्रीय एवं बाहरी जनपदों से 17 जोड़ी पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष हरीश शाही रहे। दोनों अतिथियों ने पारंपरिक रीति से फीता काटकर एवं पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सुजीत प्रताप सिंह ने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कुश्ती माटी का खेल है।कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल हमारे समाज की गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक हैं।इस प्रकार के प्रतियोगिता से युवाओं को खेलों में भाग लेकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए।
दंगल में देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सीवान, छपरा बिहार जैसे जिलों के 17 जोड़ी नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।जिसमें 9 जोड़ी पहलवान विजेता बने,वही 8 जोड़ी पहलवानों का मुकाबला बराबरी पर रहा ।जिसमे बच्चन पहलवान पडरौना एवं नारायण पहलवान गोरखपुर का बेमिसाल रहा।वही लालू पहलवान बिहार एवं लव प्रताप गोरखपुर ने रोमांचक मुकाबलों में अपनी ताकत, तकनीक और धैर्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।जबकि अन्य पहलवानों में भी रोमांचक परिणाम देखने को मिले।कार्यक्रम के अंत में विजेता पहलवानों को नगद धन राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में भोला सिंह व अजीमुल्लाह खान जबकि संचालन राघव पांडेय एडवोकेट एवं पूर्व ग्राम प्रधान ने किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम,हारून पहलवान,दिलीप गुप्ता,रत्नाकर उर्फ नन्हे तिवारी,हरेंद्र सिंह,विवेक राय,रामाशीष प्रसाद, भीम यादव ,सरोज मिश्रा ,राहुल राय ,जय सिंह ,रमाशंकर कुशवाहा ,जितेंद्र सिंह ,प्रमोद सिंह, मंटू सिंह ,योगेंद्र सिंह ,अनिल मद्धेशिया, देव चौहान ,नासिर प्रधान ,लाल बाबू ,जुगल किशोर नदीम ,अब्दुल रब ,नासिर प्रधान,नसीम खान,अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
गोवर्धन पूजा पर बंजरिया महोत्सव में विशाल दंगल आयोजित
RELATED ARTICLES
