बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे के स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर के प्रांगण में श्री-श्री 1008 महन्त बाबा रामदयाल दास की 31वीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी, महोत्सव एवं विशाल भन्डारे का आयोजन मन्दिर के वर्तमान पुजारी महन्त हनुमान दास के द्वारा किया गया।
हनुमान मन्दिर के पुजारी महन्त हनुमान दास ने बताया की इस अवसर पर ईस्ट वंदना, रामचरित मानस का पाठ, गुरु वंदना, सन्त समागम, हरि नाम संकीर्तन एवं विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें रूपईडीहा और आसपास क्षेत्र के बहुत से भक्तगण सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया,इस अवसर पर बहुत से सन्त और महन्त इस पावन कार्यक्रम में पधारे।
जिन में मुख्यतः अयोध्या और नेमि शरण से आए हुए महन्त सियाराम दास अयोध्या, महन्त श्याम दास महाराज कोटा राजस्थान, महन्त लक्ष्मण दास नेमि शरण, महन्त गंगादास नेपालगंज, सुरेश्वर दास हावड़ा पश्चिम बंगाल, महेश्वरानंद गिरी नेपालगंज, हरिहर दास योगी नेपालगंज, प्रयाग दास वृंदावन, प्रहलाद महाराज गोरेगांव वृंदावन, उमेश गिरी महाराज नेपालगंज, जानकी शरण घार कुन्डा मध्य प्रदेश से पधारे और अपने आशीर्वचनों से लोगों को आशीर्वाद दिया, इस अवसर पर महन्त हनुमान दास ने आये भक्तगणों को दक्षिणा भी प्रदान किया।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन