क्षेत्र एवं देश के लिए मांगी गई अमन शान्ति की दुआ
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम प्रशन पुरवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएं गए महोत्सव को लेकर के हनुमान मन्दिर प्रांगण में किया गया भंडारे का आयोजन। जिसमें मन्दिर के पुजारी दिलीप कुमार द्वारा क्षेत्र के व दूर दराज से साधु,सन्तों एवं कन्या भोज कराया गया, और भंडारे के भोज में उपस्थित सभी साधुओं को समाजसेवी धीरेन्द्र शर्मा ने अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया।
भंडारा के आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग में प्रभारी मिथलेश कुमार राय,अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के मंत्री तक्मश खान व रुपईडीहा रेंज अधिकारी अतुल श्रीवास्तव, राजेश कुमार शर्मा आयुर्वेदिक प्राचार्य , दीवान राधेश्याम, प्रधानाध्यापक मृगेंन्द्र कुमार मिश्रा, वन रक्षक देव वर्मा ओम प्रकाश, रुपेश पाठक , किरन कुमारी , समाजसेवी वन्दना शर्मा , सुधीर कुमार सहित ग्रामीणों ने सहयोग किया।
प्रशन पुरवा गांव के मन्दिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया था । जिसको लेकर विश्वकर्मा पूजा के दिन विलासपुर व प्रशन पुरवा के बाल कन्याओं को भोजन कराया गया और क्षेत्रीय सहित दुर दराज के साधु सन्तों को बुलाया गया व भंडारे में भोजन कराया गया और क्षेत्र व देश के लिए अमन, शान्ति, भाईचारा के लिए प्राथना किया गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन