
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सावन मास के प्रारंभ के साथ ही जिलेभर में धार्मिक उत्साह चरम पर है। शुक्रवार से शुरू हुए श्रावण मास को लेकर मंदिरों में तैयारियां तेज हो गई हैं। जनपद के 49 शिवालयों पर जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ, वहीं सात प्रमुख स्थलों पर श्रावण मेलों का आयोजन हो रहा है।
महाभारत कालीन तामेश्वरनाथ धाम में श्रावण मास के दौरान शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रत्येक रविवार को कांवड़ियों का जत्था सरयू नदी से जल लेकर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करता है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है। गुरुवार को सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ जेसीबी, बुलडोजर और रोड रोलर की मदद से सड़कों को व्यवस्थित किया गया।
पूर्व प्रधान नरेंद्र नाथ भारती ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर में बिजली, पेयजल और साफ-सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मेले के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग लाइनें लगाई जाएंगी। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आयोजकों की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।
श्रावण मेला के अवसर पर जिलेभर से लाखों श्रद्धालु तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर