
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
दिवा पूर्व में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में भागवत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोतागण, वृंदावन से आए हुए आचार्य राघवेंद्र महाराज के मुखार बिंदु द्वारा बहुत ही मार्मिक कथा का आयोजन चल रहा है। जहां एक तरफ भक्त भगवान कृष्ण की कथा सुनकर नाचने के लिए मजबूर हो गए वहीं दूसरी तरफ देवकी और वसुदेव की करुण कथा सुनकर भक्तों की आंखों में आंसू आ गए,कथा में उपस्थित नगरसेवक एवं समाजसेवक शैलेश मनोहर पाटिल ने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और महाराष्ट्र उत्तर भारतीय महासंगठना द्वारा आयोजित ये कथा 17 अप्रैल तक चलेगी, आखिरी दिन माता का जागरण और भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
आयोजक सचिन विश्वकर्मा ने बातचीत में बताया कि यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द भाईचारा और जनमानस में भक्ति भावना जागने के लिए किया जा रहा है,जो नई युवा शक्ति है उनको सनातन धर्म के बारे में हर एक बातें जानना जरूरी है और इसके लिए भागवत कथा एक महत्वपूर्ण माध्यम है संघटना अध्यक्ष सुशील पांडेय, सचिव राम सजीवन दुबे, एवं नरेंद्र शर्मा, बजरंगबली शर्मा, दिवाकर पांडे, प्रशांत दुबे, ध्रुव कुमार तिवारी, चंदन सिंह सहित आदि लोग आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है।