
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सावन मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से गूंजता रहा। दूर-दराज़ से आए और स्थानीय भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे।श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि रुद्राभिषेक का शुभारंभ भोर चार बजे से किया गया था, जो अब भी अनवरत जारी है। दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। समिति द्वारा सुरक्षा, जल व्यवस्था, लाइन प्रबंधन और साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।
मंदिर के पुजारी राम जी महाराज ने जानकारी दी कि इस वर्ष सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के दिन हुई थी और प्रथम सोमवार 14 जुलाई को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन व्रत, पूजन एवं जलाभिषेक करने से भगवान शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से रुद्राभिषेक, बेलपत्र, दूध, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर बाबा भोलेनाथ से सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन संध्या में श्री रम चरित्र मानस पाठ का आयोजन भी चलता रहा।जिससे माहौल पूरी तरह शिवमय बना रहा।
More Stories
रोजगार मेले में 159 का चयन
विश्व युवा कौशल दिवस पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन
विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन