आगरा (राष्ट्र की परम्परा)संबंधित विभाग की बिना परमीशन के सड़क खोदने,तदसंबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने, रोड़ पर मिट्टी, निर्माण सामग्री मैटेरियल गिराने आदि पर संबंधित के विरुद्ध होगी एफआईआर

बैठक में नगरनिगम,एडीए,मेट्रो प्रोजेक्ट,जलनिगम,पीडब्ल्यूडी, जलकल आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

आगरा.जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में शहर में सुरक्षित, सुगम यातायात, गड्ढा मुक्त सड़क, बिना संबंधित विभाग की परमीशन के सड़क खुदाई करने, रोड़ पर मैटेरियल,मिट्टी,निर्माण सामग्री आदि गिराने की प्राप्त हो रही विभिन्न शिकायतों के संज्ञान पर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक में संबंधित विभागों को बिना परमीशन के सड़क खोदने,तदसंबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने, रोड़ पर मिट्टी, निर्माण सामग्री,मैटेरियल गिराने आदि पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित से कड़ी नाराजगी व्यक्त की,जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जलकल, जल निगम,विद्युत आदि विभिन्न विभागों को कार्य कराए जाने हेतु सड़क खुदाई की आवश्यकता है तो अपर जिलाधिकारी (नगर) के माध्यम से संबंधित विभाग से पूर्व अनुमति लेनी होगी तथा तदसंबंधी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने पर संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सुगम, सुरक्षित यातायात हेतु शहर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु मेट्रो सहित संबंधित विभागों को तत्काल सर्वे कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में रोड़ पर मिट्टी, निर्माण सामग्री,मैटेरियल गिराने आदि का भी संज्ञान लिया तथा निर्माण व अन्य सामग्री के आवागमन में प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने पर संबंधित के विरुद्ध प्रभावी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में नागरयुक्त अंकित खंडेलवाल,एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुनमोली, डीएफओ राजेश कुमार,अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी,मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरएस वर्मा, जलकल संस्थान, जलनिगम आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।