स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का विकास – घनश्याम शाही - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का विकास – घनश्याम शाही

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड पथरदेवा क्षेत्र के रामनगर में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खो – खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता की अध्यक्षता पुष्पा राय व संचालन शिक्षक संकुल प्रभारी केशव प्रताप शाही ने किया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन कर किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि घनश्याम शाही क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश,विशिष्ठ अतिथि रामायण प्रसाद,गुलाब शर्मा सेवानिवृत शिक्षक द्वारा किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि घनश्याम शाही ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्राथमिक शिक्षा एवं खेलकूद का होना जरूरी है, प्राथमिक शिक्षा में खेलकूद की एक अपनी अहम भूमिका होती है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।प्राथमिक संवर्ग के खो – खो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के कुल 14 विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमें प्राथमिक विद्यालय तुरहापट्टी के बालकों ने प्रा वि कोटवा मिश्र के बालकों को मात्र 3 मिनट में हरा दिया।वही खो खो प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय तिरमासाहुन के बालिकाओं ने प्रावि तुरहापट्टी के बालिकाओं को हरा दिया।खो-खो प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया।इसी क्रम में जूनियर संवर्ग के बालिकाओं के खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्र ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा साथ खेलकूद भी जरूरी है।प्रतियोगिता में जो बच्चे विजयी होंगे उन्हे ब्लॉक स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। जूनियर बालिका संवर्ग में कुल 6 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिसमे उच्च प्रावि मलवाबर के बालिकाओं को हराया।प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में आशुतोष कनौजिया तथा सुनील शर्मा रहे। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष रमेश प्रसाद, शहाबुद्दीन सिद्दकी,गोविंद पाण्डेय, मनोज कुमार रॉय, अनिल प्रसाद,नरेंद्र सिंह,चंद्रिका राम,सन्तोष यादव,मुअज्जम, अवधेश कुमार, श्रवण माली,अजय कुमार,नितेश कुमार, सुशील चौधरी, अरुण कुमार सहित आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।