
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नेपाल के पालपा से पैदल यात्रा पर निकला युवाओं का समूह गुरुवार को कोल्हुई पहुंचा।नेपाल के पालपा से निकले 7 लोगों का समूह पैदल यात्रा के लिए केदारनाथ धाम जा रहा है।युवाओं ने बताया कि उनको चार दिन हुआ घर से निकले हुए, आज गुरुवार को कोल्हुई पहुंचे। बातचीत के दौरान राजन ने बताया कि चार दिन पहले वे नेपाल के पालपा से केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैदल निकले हैं।इस यात्रा का मकसद है कि भारत और नेपाल के रिश्तों में मजबूती बनी रहे और कभी कोई विवाद सामने न आए। खाने-पीने के सवाल पर राजन ने बताया कि लोग कहीं-कहीं खिला पिला दे रहे हैं कहीं होटल पर खाना खा लेते हैं।कोल्हुई कस्बे में समाजसेवी राममिलन जायसवाल, विकास उपाध्याय, राजन श्याम सागर आदि ने जत्थे के लोगों को फल वितरित किया और पानी पिलाया।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस
चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े नई पीढ़ी, चरित्र से प्रेरणा भी ले: सुरेश कुमार खन्ना
धूम धाम से मनाइनर व्हील क्लब देवरिया सेंट्रल का स्थापना दिवस