November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अमर शहीदों ‌के स्वंतत्रता दिवस पर निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पत्रकार संघ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई,यात्रा नगर के बाल हनुमान मंदिर के पास से शुरू होकर रुपईडीहा पत्रकार संघ के कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। इस भव्य तिरंगा यात्रा से पूरा शहर भारत माता की जयकारे से गूंज उठा एवं यात्रा के अवसर पर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने कहा कि रुपईडीहा पत्रकार संघ अपने स्थापना काल से ही समाज हित में कार्य करने के साथ साथ राष्ट्रहित में भी अपना योगदान हमेशा से देता आया है और रुपईडीहा पत्रकार संघ का हर एक सदस्य क्षेत्र में कोई भी अगर विकट परिस्थितियों उत्पन्न होती है उसका समाधान करवाने में हमेशा से अपना संपूर्ण योगदान देता आया हैं क्योंकि रुपईडीहा पत्रकार संघ का हर सदस्य अपने भारत देश के प्रति हमेशा समर्पण का भाव रखता हैं। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं में बलिदानियो के प्रति और राष्ट्र के प्रति देश भक्ति व सम्मान पैदा करना है। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ भाग लिया। पूरा वातावरण देशभक्ति नारों के उद्घोष के साथ गूंज उठा। तिरंगा यात्रा नगर के बाल हनुमान मंदिर के पास से प्रारंभ होकर नहर से होते हुए चकिया रोड चौराहा,सेंट्रल बैंक चौराहा, नो मेंस लैंड,स्टेशन रोड,मॉल गोदाम रोड,राम लीला चौराहा से होकर कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय कुमार वर्मा,एम अरशद,शेर सिंह कसौधन,संजय गुप्ता,शकील अहमद,इरशाद हुसैन,महबूब अहमद,अमित मदेशिया,रजा इमाम रिजवी,अंकित अग्रवाल,मो० कौशर,भीमसेन मिश्रा,संतोष शुक्ला,अनिल कुमार वर्मा,रईस अहमद, मोहम्मद सलीम सहित अन्य क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।