Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatआरसेटी द्वारा भव्य स्वच्छोत्सव आयोजन, वृक्षारोपण से गूंजा परिसर

आरसेटी द्वारा भव्य स्वच्छोत्सव आयोजन, वृक्षारोपण से गूंजा परिसर

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) देवरिया में शुक्रवार को स्वच्छोत्सव समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर संस्थान परिसर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख शशि भूषण दयाल एवं अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

🌍 स्वच्छता: अभियान नहीं, जीवनशैली है

मुख्य अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी मुहिम भर नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सुखी समाज के निर्माण की नींव है। उन्होंने आरसेटी द्वारा समाज को जागरूक करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अधिक से अधिक युवाओं को इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की।

प्रशिक्षुओं का संकल्प, स्वच्छ समाज की ओर कदम

संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता ने बताया कि आरसेटी समय-समय पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे प्रशिक्षुओं में समाज सेवा और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सोमनाथ मिश्रा, संकाय विनय शंकर मणि त्रिपाठी, कार्यालय सहायक अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षु और आमजन उपस्थित रहें। प्रशिक्षुओं ने समाज में घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments