दिनांक,18 जूलाई से झुलेलाल मंदिर मे 24 जूलाई तक भक्ती की रसधार बहेगी.झुलेलाल मंदिर ट्रस्ट युवा व्यापारी वेल्फेअर असोसिएशन गोपी ग्रुप एनआरएस फाउंडेशन दुर्गा मंडल सखिया कुर्ला विकास मंच व अग्रवाल समाज के विशेष सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है.
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला (प.)के झुलेलाल मंदिर सुभाष नगर के सामने न्यू मिल रोड पर विशाल व भव्य श्री शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया है। यहां पर कथा वाचक श्री मानस मणि शास्त्री (वाराणसी)के द्वारा विधि विधान से कराया जा रहा है। विदित हो की 18 जूलाई से 24 जूलाई तक आयोजित कथा मे कुल सात दिवसीय कार्यकर्म के तहत मानव को विभिन्न प्रकार के जानकारियों से अवगत कराते हुए यज्ञ और कथा पाठ पूजा अर्चना किया जा जायेगा व सभी भक्त जनों के लिए भंडारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था 25 जूलाई को किया जायेगा।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अजय शुक्ला (गुरुजी) राजेश्री तिवारी, ज्योती पंडित , निर्मला गुप्ता ,किरण गुप्ता, रिता सरिन, अस्मिता सिंग, सीमा चौरसिया, , विनोद कश्यप, बलदेव प्रसाद गुप्ता (बबलू), मोहित अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, राज शर्मा, अमरसिंह ठाकुर, दिपू सिंह ,रामचंद्र मौर्या,बबलू यादव ,राजेश वाणी ,राम वर्मा, मुकेश गुप्ता,गजानन गुप्ता, राजू फटनांनी ,जय नाथांनी, ओमप्रकाश अग्रवाल ,जयप्रकाश मौर्या,प्रशांत कर ,श्रीकांत पाजा, राजा सालवी तथा समस्त शिव भक्तओ के द्वारा निरंतर सहयोग रहेगा जिससे कार्यकर्म का संचालन बहुत ही आनंदित होगा,ऐसा अनुमान है की काफी संख्या मे श्रद्धांलु कथा पूजा पाठ के साथ यज्ञ हवन मे शामिल होंगे।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण