Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसादुल्लानगर में सातवीं मुहर्रम पर सबील का भव्य आयोजन, राहगीरों को पिलाया...

सादुल्लानगर में सातवीं मुहर्रम पर सबील का भव्य आयोजन, राहगीरों को पिलाया गया शर्बत व पेयजल

सादुल्लाहनगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे गम व सब्र का महीना माना जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को सादुल्लाह नगर क्षेत्र के गूमा फातमाजोत के पुरव्वा में सातवीं मुहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों की याद में सबील का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व तार बाबू खान, खालिद अहमद खान एवं अनस खान ने किया। कार्यक्रम में सुबह से शाम तक राहगीरों को ठंडा शर्बत और स्वच्छ पेयजल वितरित किया गया। भीषण गर्मी में राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए यह सबील राहत का माध्यम बनी। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। लोग कतार में खड़े होकर शर्बत ग्रहण करते नजर आए। आयोजन में अकबर हसन, जुम्मन, सगीर, सलीम खान, रहमत अली, सैफुल्लाह, नौशाद, फरमान समेत तमाम स्थानीय युवा एवं बुजुर्ग मौजूद रहे। सभी ने मिल-जुलकर सबील में सेवा दी और इस मुहिम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की झलक देखने को मिली। क्षेत्रवासियों ने संयोजकों के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments