November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से निकाला गया शोभायात्रा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जहाँ पूरे देश में श्रीराम का जय घोष हो रहा है वही रामनवमी के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाल कर धार्मिक जश्न मनाई गई।
शूरवीर फाउंडेशन की अध्यक्ष पूर्णिमा पाण्डेय ने 501 कुवारी कन्याओं का पूजन कर उनका सम्मान किये।
वहीं पश्चिम विहार में ग्लोबल कामधेनू फाउंडेशन ने चतुर्थ विशाल शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया ।इस अवसर पर पश्चिम विहार ए-6 शिव मंदिर में 501 कन्या पूजन में शामिल कन्याओं को संस्था द्वारा कंजक प्रसाद के रूप में आकर्षक उपहार भी दिए गए। यह शोभायात्रा पश्चिम विहार ए-6 शिव मंदिर से आरंभ होकर ए-4 जनता फ्रलैट, ए-4 कोठी, गौरी शंकर मंदिर ए-4, दीप मोबाईल वर्ल्ड ए-4, बी-1, बी-2, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ज्वाला हेड़ी चौक, पैट्रोल पम्प, पश्चिम विहार थाना, ए-2 एकता अपार्टमेंट, डिस्ट्रीक पार्क गुरूद्वारा, ए-2 राधा कृष्ण मंदिर, आशीर्वाद अपार्टमेंट, ए-5 मार्केट होते हुए वापस ए-6 शिव मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान शोभायात्रा का सभी जगह पुष्प वर्षा, फूल मालाओं एवं भण्डारे से स्वागत किया गया। वहीं कार्यकारिणी की ओर से यात्रा में शामिल होने वाले अतिथियों का चुन्नी व पटके के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रृद्धालु भजनों व डी-जे- पर झूमते नजर आये। कार्यक्रम में ग्लोबल कामधेनू फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिनव पाठक ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया एवं सभी को श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं दीं। वहीं शूरवीर फाउंडेशन की अध्यक्षा पूर्णिमा पाण्डेय ने कन्या पूजन व यात्रा में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं का धन्यवाद करने के साथ ही सभी को श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं दीं। साथ ही संस्था के कार्यकारिणी में ग्लोबल कामधेनू फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रोहित दीक्षित, महासचिव अनिल गुप्ता, आशीष खण्डेलवाल (अध्यक्ष, कामधेनू गौ रक्षा दल), संरक्षक विनय द्विवेदी, वित्त सचिव अरवेन्दर कुमार, आयोजक सचिव अमन ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक सुमित भारद्वाज, दीपक सेठी, पार्थ नरूला, मुकेश कुमार, गगन कुमार, मीनू वाधवा, प्रवीण खुराना, पीयूष शर्मा, पारस नागपाल, मनमोहन शर्मा, रिचा पाण्डेय, अर्पित सिंह, चिन्टू भारद्वाज, दलीप सैनी, मुस्कान गुलाटी, साक्षी पाठक, निहाल अग्रवाल, सिंगर रोहित देव, प्रमोद वर्मा (इवेंट प्लानर, ए-4, यूथ विंग), शानू सक्सैना, प्रतीक ग्रोवर, रोहित कश्यप, लक्ष्य, आकाश गाखर, दिव्यांशू पाण्डेय, विवेक शुक्ला, आदि ने अपना बहूमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक हस्तियां शामिल रहे।