बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नगर के पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ उदासीन सम्प्रदाय आश्रम से सोमवार को शरद पूर्णिमा और गुरु पर्व के पावन अवसर पर नगर की मुख्य सड़क पर उदासीन सम्प्रदाय के परमेश्वर दास के नेतृत्व मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालुओं की भाई भीड़ देखने को मिली। शोभा यात्रा में राधा-कृष्ण और भोले भंडारी के नृत्य तथा सभी गुरुओ के चित्र पट लोगो को रिझाने मे सफल रहे। लोगो ने झाकियों का खूब आनंद उठाया।
बताते चले कि सोमवार को शरद पूर्णिमा के मंगल अवसर पर पुरानी संगत पीठ के पीठाधीश्वर परमेश्वर दास के नेतृत्व में नगर मे सुंदर शोभायात्रा निकाली गई, यह शोभायात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राचीन हनुमान मंदिर, थाना मार्ग, मुख्य चौक से होकर नगरपालिका पहुंची, पुनः यात्रा वापस आश्रम में पहुंची। यात्रा में श्रीचंदजी महाराज, संत गणिनाथ, महर्षि वाल्मीकि, गुरु तेगबहादुर, गुरु गोविंद सिंह, गुरु नानक देव, गुरु अवेद्यनाथ आदि के चित्र पट की सुंदर झांकी निकाली गई थी। वही आगे-आगे चल रहे हाथी-घोड़ा और डीजे के धुन यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह अपने सहयोगियों के साथ शोभा यात्रा के साथ डटे रहे। शोभायात्रा में नीरज शाही, शिव सहायक बरनवाल , शिवजी वर्मा देवरिया, अशोक बरनवाल सलेमपुर ,प्रदीप जायसवाल पूर्व प्रधान पैना, अशोक श्रीवास्तव पडरौना ,सुरेंद्र बरनवाल ,हरिश्चंद्र बरनवाल, राजेश सर्राफ, संतोष वर्मा ,अनिल वर्मा, हरेंद्र विश्वकर्मा बरहज, मुकेश बरनवाल, बृजेश बरनवाल गौरी बाजार, चंदन पांडे केवटलीया, गौतम बरनवाल करजहां ,साहित अन्य श्रद्धालु भक्तजन शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे।
नगर में शरद पूर्णिमा और गुरुपूर्णिमा पर भव्य शोभा यात्रा
RELATED ARTICLES