बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सावन के दूसरे सोमवार पर पथरदेवा के गुलरबागा से भव्य कलश यात्रा निकला कलश यात्रा में एक सौ एक कन्याओं ने सिर पर कलश रख कर हर हर महादेव के जयकारों के साथ नदी घाट से कलश में पवित्र जल भरा।हर हर महादेव के जयकारों से पूरा वातारण भक्ति मय हो गया। यह भव्य कलश यात्रा मंदिर के पुजारी बैजनाथ त्यागी और विनोद सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को गाजे बाजे के साथ मलवाबर गुलरबागा शिव मंदिर से निकलकर रामनगर,जानकी नगर,अहिरौली होते हुए कोइलसवा के पवित्र नदी घाट से कलश में पवित्र जल भर कर वापस अहिरौली मार्ग से शिव मंदिर पहुंचा जहां कलश स्थापित कर पूजन अर्चना कर शिव का जलाभिषेक किया गया।शिव मंदिर के पुजारी बैजनाथ त्यागी ने बताया कि सावन में शिव का पूजन अर्चना के साथ जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन मौजूद रही।इस मौके पर जय, अंकित,विकास,नीतेश,राहुल,सुधीर,सतीश,मिथलेश,अरुण,श्रवण,प्रेम,नितेश,अभि,रंकीत आदि लोग मौजूद रहे।