
आयोजक द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर पत्रकार एवं समाजसेवी को किया गया सम्मानित
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। महाराजा सुहेलदेव स्मारक परिसर चितौरा में आयोजित विजय के समापन अवसर पर बीती देर शाम पर्यावरण संरक्षण वा जल संरक्षण के लिये पौराणिक चितौरा झील के पवित्र तट पर सामूहिक गंगा पूजन का आयोजन किया गया तथा लोगों के सुख समृद्धि की कामना की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ स्मारक स्थल पर भजन संध्या से हुआ जहां इस अवसर पर साहित्यकार कवि लेखक पर्यावरण विद व समग्र गंगा अभियान से जुड़े लोगों को आयोजकों द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।महाराजा सुहेलदेव स्मारक समिति एवं सुहेलदेव स्वामिभान संघ की ओर से आयोजित विजय महोत्सव समापन अवसर पर चितौरा झील तट के पर महंत हनुमत आश्रम नगरौर विष्णु देवाचार्य महराज के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों के स्वस्थ और सुखी रहने की कामना की गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर भजन संध्या का अभी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ एकल राम कथा प्रकल्प केन्द्रीय भजन टोली प्रमुख अमित श्रीवास्तव के संयोजन में भजन गायक नारायण , सोनू , कमलजीत , विद्या , अंकिता , बबली वा श्वेता के द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत कर देर रात तक लोगों को भावविह्वल कर धार्मिक वातावरण को गुंजायमान दिया।कार्यक्रम आयोजक महाराजा सुहेलदेव स्मारक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवेन्द्र विक्रम सिंह राजा भैय्या , महाराजा सुहेलदेव स्वाभीमान संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भार शिव , संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट लोगों को अंगवस्त्रम वा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेविका निशा शर्मा यजमान देवानंद सिंह देव , आर्य समाज नेता रामेंद्र देव सिंह , प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव , शिक्षाविद नीतीश श्रीवास्तव , गायत्री परिजन रेखा श्रीवास्तव , मंजू सिंह, निर्मला सिंह , वंदना, हृदय राम गुप्ता , धीरेन्द्र शर्मा , संघ चिंतक अशोक तिवारी आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल