Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर मे स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक एवं...

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर मे स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का स्थापना दिवस सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चेरो सलेमपुर में हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री आशुतोष पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। स्थापना दिवस विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण रहा, जिसमें संगठन की शैक्षिक प्रतिबद्धता और गौरवशाली यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पी.के. तिवारी, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, बुद्धा महाविद्यालय कुशीनगर, उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में श्री एस.एन. शुक्ला, संस्थापक प्राचार्य, के.वि. चेरो सलेमपुर; श्री रामरूद्ध प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक, के.वि. देवरिया; तथा श्री बी.के. शुक्ला, प्रधानाचार्य, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सलेमपुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

स्थापना दिवस समारोह के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नवोन्मेषी गतिविधियों का प्रेरणादायी संगम देखने को मिला। केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें केवीएस के मूल्यों और उद्देश्यों की झलक स्पष्ट दिखाई दी। इसके साथ ही शिक्षकों और छात्रों ने केवीएस की उपलब्धियों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (एनसीएफ) के प्रभावी क्रियान्वयन पर आधारित शैक्षिक प्रदर्शनी और मॉडल प्रस्तुत किए।

अतिथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए केवीएस की शैक्षिक परंपरा और राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संगठन की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य श्री आशुतोष पाण्डेय ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय संगठन की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति निरंतर समर्पण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस हमें सामूहिक संकल्प को सुदृढ़ करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने का अवसर प्रदान करता है।

समारोह का समापन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मान तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह स्थापना दिवस न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन की निरंतर प्रगति और उत्कृष्टता के प्रति उसके अटूट संकल्प का सशक्त प्रमाण भी बना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments