
सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम पंचायत चकरा गोसाई में शुक्रवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। जुलूस में शामिल लोगों ने नबी-ए-करीम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहिवसल्लम की शिक्षाओं पर अमल करने और देश-दुनिया में अमन-ओ-शांति की दुआएं मांगीं।
जुलूस के दौरान माहौल पूरी तरह से जश्न और रूहानियत से सराबोर रहा। नात-ए-पाक और तकरीरें पेश कर नबी-ए-पाक के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं को याद किया गया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि इस्लाम का असल पैगाम मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत की सेवा है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत चकरा गोसाई के अशरफ अली मंसूरी, सैयद मंसूरी, सरफुद्दीन मंसूरी, इजराफिल मंसूरी, अनवर मंसूरी, इदरीश मंसूरी, आरिफ मंसूरी, साहिल मंसूरी, शोएब मंसूरी, आतिफ खान, छोटू खान, सोहेल खान, सरफराज खान, बबलू समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में देश की तरक्की, भाईचारा और पूरी दुनिया में अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगी। गाँव में इस मौके पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक भी साफ तौर पर देखने को मिली।