
भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बिहार राज्य के सिवान जिले में स्थित कबीरपुर पंचायत के ईमलवली ग्राम निवासी श्री राम साहनी के पन्द्रह वर्षीय पुत्री रेशमा साहनी की मौत हो गई है जबकि वहीं साथ में मौजूद और दो अन्य महिलाए भी गंभीर रूप में घायल हो गई हैं ज़िनका इलाज सिवान जिले के सदर अस्पताल मैरवा मे चल रहा हैं !

प्राप्त समाचार के मुताबिक यह सभी महिलाए खेत मे कार्य कर रही थी जो अचानक आए वर्षा से बचने के लिए नीम पेड के तले छुपने चली गई थी कि अचानक ऊपर से आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आ गई जिससे कि चपेट मे आए रेशमा साहनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और चाची आ गंभीर जख्मी हालत में आ गई ! वहीं घटना स्थल पर ही रेशमा की मौत से चीख पुकार मच गई जबकि उसकी मां और चाची को लोगों ने मैरवा सदर अस्पताल मे भेजा जहां वे इलाजरत हैं !
वहीं लोगों ने ईश्वर से दिवंगत के आत्मा को शांति हेतु अपनी संवेदना प्रकट किया है।
वहीं संकट के इस घडी मे पूर्ण संवेदना के साथ इस दुखी परिवार के साथ इमलौली विद्यालय परिवार के लोगों ने अपने सहयोग सहित साथ खडा रहने की बात कही है !
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम