देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) एक युवती ने नहर में डूबने का नाटक कर फरार हो गई। युवती की सहेली के शोर मचाने पर ग्रामीण पुलिया के पास पहुंच कर युवती की तलाश करने लगे। पुलिस रात भर गोताखोरो की मदद से युवती की नहर में तलाश करती रही। युवती शनिवार की भोर में पुरवा चौराहे से बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने राहत की सास लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह परिजनों ने तय कर दिया था। युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। लेकिन परिवार के लोग युवती की शादी करने के लिए अड़े हुए थे। युवती दूसरे युवक से शादी करना चाहती थी। लेकिन परिवार वालों के आगे उसकी एक नहीं चल रही थी। वह घर से भागना भी नहीं चाहती थी। जिससे परिवार का मान सम्मान कम न हो जाए। उसने अपनी सहेली के साथ नहर में डूबने की कहानी रचने की तैयारी की। देर शाम को दोनों युवती गांव के समीप नहर के पास बने पुलिया पर पहुंची। जहां युवती अपना दुप्पटा नहर में फेंक कर फरार हो गई। युवती के वहां से कुछ दूरी पर चले जाने के बाद वह शोर मचाने लगी। उसने बताया कि उसकी सहेली पुलिया पर बैठी हुई थी अचानक वह नगर में गिर गई। जिससे वह पानी की धारा में बह गई। इसकी सूचना पर युवती के परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिया के आस पास युवती को नगर में खोजने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की तलाश में जुट गई। पुलिस के खोजने के बाद भी नहीं मिली तो पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से तलाश शुरु किया। रात भर पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों के सहयोग से खोजती रही। इसी बीच युवती किसी तरह पुरवा चौराहे पर पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति ने भोर में अकेली युवती को देख कर पूछताछ किया। युवक ने युवती के बारे में पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अपने साथ लाकर पूछताछ किया। युवती ने जब घटना के बारे में जानकारी दी तो पुलिस सन्न रह गई। इसकी सूचना युवती को खोज रहे पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि