
आग लगने से घर गृहस्थी का सारा सामान हुआ स्वाहा
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदर पार भटवलिया ग्राम में अज्ञात कारणों से सायं के 4 बजे के आस पास में रमाशंकर माली पुत्र श्यामसुंदर माली के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई।
वहीं खबर है कि सुंदर पार भटवलिया में रमाशंकर माली के एस्बेस्टस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने। एवं आग के चपेट में आ जाने से रमाशंकर की पुत्री रूबी कुमारी उम्र लगभग 25 वर्ष आग से झुलस गई जिसका इलाज होने योग्य सुविधा पीएचसी बनकटा पर नहीं होने के कारण से स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज देवरिया को रेफर कर दिया गया। जबकि वहीं बगल में ही स्थित बनकटा भुंडवार में इससे बड़ा अस्पताल बन कर यहां के मरीजों को इलाज नहीं दे पा रहा है जो 32 बेड का भारी भरकम अस्पताल है। सरकार एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि इस 32 बेड अस्पताल में यहां इस क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को इलाज दिला पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जबकि सरकार आयुष्मान कार्ड सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की ढिंढोरा पीट रही है ।
वहीं आग में जल कर रमाशंकर के घर का सारा सामान खाक हो गया है। और वहीं घर के कुछ दूरी पर बंधी गाय और भैंस भी झुलस गईं। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड बनकटा पुलिस के मौके पर पहुंचने की खबर के बीच ग्रामीणों के द्वारा आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया गया है।
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी