बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जंगल से सटे आनंद नगर बड़खड़िया गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में गुरुवार को लगभग 15 फीट का विशालकाय अजगर घुस गया। इससे परिवार में दहशत फैल गई। और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के आनंदनगर बड़खड़िया गांव निवासी ब्रिजा पासवान के घर में गुरुवार की सुबह एक विशालकाय अजगर दिखा। परिवार के लोगों को अजीब आवाज सुनाई पड़ी। जिस पर सभी ने देखा तो घर में एक अजगर बैठा था। अजगर को देख कर परिवार के लोग डर गये और शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल आए। अजगर के घर में होने की सूचना गांव में फैली तो अजगर को देखने के लिए गांव की भारी भीड़ इकट्ठा हो गए। लोगों ने गांव के लोगों ने सूचना वन विभाग को दिया। मौके पर पहुचे वन विभाग के वाचर सुनील ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद अजगर पकड़ पाया।
लोगों ने अजगर को पकड़वा कर बोरी में बंद कर दिया। वन कर्मी ने अजगर को कब्जे में लेकर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वन दरोगा ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 15 फीट है, वह काफी विशालकाय था।
More Stories
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना