पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना मूर्तिहा पुलिस को लगी बड़ी सफलता अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह अपराध व अपराधियों की रोक थाम हेतु। दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी द्वारा गठित टीम को मिली सफलता। थाना मूर्तिहा को दो लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गेश कुमार पुत्र बेचने सिंह निवासी ग्राम तुलसीपुर माझा पुरे डाली जिला गोंडा द्वारा किसानों को लालच देकर ट्रैक्टर किराए पर लेता था। ट्रैक्टर स्वामियों को इसके बदले 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह भाड़े पर लेता। कुछ माह किराए दिए गये और कुछ माह बिताने पर पैसा न मिलने पर उसकी सूचना मूर्तिहा थाने पर दी गई। पुलिस द्वारा समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने टीम गठित कर कुलदीप सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी ग्राम पुरे बसावन थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़,सुभाष कुमार पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम जगतपुर खास थाना बेवर जिला मैनपुरी, रामजी शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी ग्राम थाना छाता जिला मथुरा के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
कुलदीप सिंह ने बताया कि किसानों से ट्रैक्टर निकलवाकर उनसे रेलवे में ठेके के नाम पर ट्रैक्टर लेकर फर्जी कागज़ात तैयार कर भोले भाले किसानों को ठगते थे। ट्रैक्टरों को बेच कर ठगी करते थे। इनकी निशानदेही पर 7 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। तीन जनपद बहराइच,तीन जनपद गोरखपुर,एक जनपद गोंडा से संबन्धित हैं। अभियुक्तों ने बाराबंकी,सीतापुर,शाहजहांपुर में बेचे थे पुलिस ने सभी ट्रैक्टरों को गैर जनपद से बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना मूर्तिहा प्रभारी रामनरेश, उपन्यास अनिल यादव,सुभाष यादव,अमित यादव, प्रभारी स्वाट सर्विलांस सेल मनोज सिंह यादव, सर्वजीत गुप्ता,नितिन अवस्थी आदि रहे।