Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर गिरोह, तीन गिरफ्तार,...

चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर गिरोह, तीन गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिलें और पुर्जों का जखीरा बरामद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बनगढ़िया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें तथा भारी मात्रा में कटे हुए इंजन, चेसिस और अन्य पुर्जे बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पूछ-ताछ और ई- चालान एप से जांच में मोटरसाईकिल चोरी की निकली। सख्ती से पूछ-ताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से बाइक चोरी के धंधे में लिप्त थे। आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिलें चोरी कर एक स्थान पर जमा करते थे। इसके बाद बाइक को काटकर इंजन और चेसिस अलग-अलग बेच देते थे, जबकि शेष पुर्जे कबाड़ में खपाए जाते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक घर से दो और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इसके साथ ही एक ऑटो पार्ट्स की दुकान से बड़ी मात्रा में बाइक के कटे हुए पुर्जे, नंबर प्लेट, टंकी, सीट, पहिए, साइलेंसर, इंजन व चेसिस जब्त किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरफान उर्फ गुड्डू, प्रेम यादव और दीपक गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनमें से कुछ आरोपियों पर पहले से चोरी, गुंडा एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज कई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई को वाहन चोरों के खिलाफ महराजगंज पुलिस की बड़ी और प्रभावी सफलता माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments