Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबलिया में फर्जी OLA कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बनकर ठगी करने वाला ठग...

बलिया में फर्जी OLA कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बनकर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया जिले से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को OLA कम्पनी का कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बताकर विभिन्न प्रदेशों में ऑनलाइन ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्पित दुबे पुत्र स्व. विपुल दुबे निवासी मिश्र नेवरी थाना कोतवाली के रूप में हुई अभियुक्त का बचपन का मित्र मौसम कुमार शर्मा ने पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। इसमें उसने आरोप लगाया कि अर्पित दुबे ने उसके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और बैंक खाते का इस्तेमाल कर ठगी की। यहां तक कि उसने 1XBET पर उसके नाम से यूजर आईडी भी बनाई और खाते में कई बार रकम मंगाई। तहरीर में यह भी कहा गया कि आरोपी ने दोस्ती का विश्वास जीतकर उससे मोबाइल नंबर, ईमेल और बैंक खाता इस्तेमाल करवाया, जिससे उसके खाते पर होल्ड लगा और मध्य प्रदेश से उसके नाम पर शिकायत दर्ज हुई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अर्पित दुबे के खिलाफ धारा 66C, 66D IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया और मुखबिर की सूचना पर उसे बस स्टैंड चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह वर्ष 2022 से OLA इलेक्ट्रिक (स्कूटी) कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बनकर वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लोगों को कॉल करता था और उनसे रकम ऐंठता था। इस दौरान मिले धन को वह अपने दोस्त के खाते में भेजवाता था। बरामद मोबाइल और सिम की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ NCRP पोर्टल पर करीब 41 वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें करीब 10 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस का मानना है कि आरोपी के पास अन्य मोबाइल और डिवाइस भी हो सकते हैं। उसकी संलिप्तता और सहयोगियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस अपराध में जो भी शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों पर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments