Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछत से गिरा चार वर्षीय बालक, सिर में गंभीर चोट और पैर...

छत से गिरा चार वर्षीय बालक, सिर में गंभीर चोट और पैर में फ्रैक्चर

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बस्तिबुज़ुर्ग गांव के कचुवरा मठिया टोला में बुधवार के अपराह्न एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोनू राम का चार वर्षीय पुत्र लड्डू छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लड्डू छत पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली चली गई। हवा न होने के कारण वह नीचे उतरने लगा, लेकिन सीढ़ियों की बजाय गलती से मोबाईल में गेम खेलते हुए छत के खुले हिस्से की ओर बढ़ गया और नीचे गिर पड़ा। सिर के बल गिरने से उसके सिर में गहरी चोटें आईं, वहीं एक पैर में फ्रैक्चर हो गया।

घटना के बाद परिजन आनन-फानन में लड्डू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments