
अफसरों ने की सुनवाई मौके पर दिए निस्तारण के निर्देश
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) तहसील कलान में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एएसपी नगर व उपजिलाधिकारी कलान ने संयुक्त रूप से जनसमस्याएं सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर रिपोर्ट तलब की। कानून-व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजस्व मामलों में उपजिलाधिकारी कलान ने मौके पर ही कई प्रकरणों का निस्तारण कर राहत दी। फरियादियों ने अधिकारियों की सक्रियता पर संतोष जताया। जनता की भागीदारी और प्रशासन की तत्परता ने समाधान दिवस को भरोसे का मंच बना दिया है।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत