July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर हुई मारपीट, बैरंग लौटी बरात

लड़की ने किया शादी से इंकार, दूल्हा को बताया शराबी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में आई एक बरात में आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर बराती व गांव वाले आपस मे भीड़ गए,बात इतनी आगे बढ़ गई की जमकर मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
बुधवार को भटनी थाना क्षेत्र के चाँदपार यादव टोला से दुर्गेश यादव की बरात सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के
बभनौली में बलिस्टर यादव के यहां आई थी। द्वार पूजा में बरातियों का जमकर खातिरदारी हुई।इसके बाद कन्या निरीक्षण के समय बरात में हो रहे आर्केस्ट्रा में स्टेज पर चढ़कर नाचने को लेकर बरातियों व गांव वालों में कहासुनी होने लगी।देखते देखते जमकर मारपीट होने लगी,जिसमें कई लोग घायल हो गए।इसकी सूचना जब कोतवाली पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मारपीट के बाद बराती भाग गए।वही लड़की ने लड़के पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए शादी से इंकार कर दिया।वही गांव के लोगों ने बताया कि बरात में अधिकांश लोग शराब पिए हुए थे।वह लोग शुरू से ही खाना चलाने वाले लोगों व गांव वालों से दुर्व्यवहार कर रहे थे।