February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेत की रखवाली को गए किसान की बाघ के हमले में मौत क्षत विक्षत हालत में मिला शव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जनपद के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी एक किसान खेत की रखवाली के लिए गया था वहां पर आए बाघ के हमले में किसान की मौत हों गई। सुबह किसान का क्षत विक्षत शव जंगल के निकट मिला। इससे परिवार के लोग रोने बिलखने लगे और तुरन्त सुचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के मजरा बनकटी गांव निवासी शिवधर चौहान उर्म लगभग 55 वर्षीय किसान शनिवार शाम को वह खेत की रखवाली करने के लिए गये थे लेकिन देर रात तक किसान वापस घर नहीं आया। इस पर परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं रविवार सुबह परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने शिवधर की खोजबीन की तो किसान का क्षत विक्षत शव जंगल के निकट पड़ा मिला। बाघ ने किसान के चेहरे और शरीर के अन्य भाग को लिया। इससे परिवार के लोग रोने लगे। परिवार के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। किसान के क्षत विक्षत शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि किसान की बड़े जंगली जीव के हमले में मौत हुई है। फिलहाल बाघ और तेंदुआ के पद चिन्ह की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बाघ का ही हमला है। उधर वन क्षेत्राधिकारी ने मृतक के परिवार को पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा। निरंतर हो रहे हमलों से गांव के लोगों में नाराजगी है। सभी ने सुरक्षा की मांग की है।