मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मऊ कुबेर ग्राम पंचायत में खेत से सांडे की नर्सरी उखाड़ते समय एक प्रौढ़ की सर्प के काटने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि गनेश राजभर पुत्र जियाछु 45 वर्ष अपने खेत में रोपाई करने के लिए सांडे की नर्सरी उखाड़ करके बुधवार के दिन करीब 1बजे दूसरे खेत मे ले जा रहे थे कि अचानक कुछ दूर चलने पर गिर पड़े, और मुंह से झाग आने लगा। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें जनपद के एक प्राइवेट हास्पिटल मे भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उपचार के बाद देर शाम मृत धोषित कर दिया। सर्प डंस से मौत की आशंका होने के बाद परिजन उन्हें अपने घर न ले जाकर गाजीपुर के अमवा के सती माई मंदिर ले गए। वहां पर भी उन्हें मृतक बताया गया। परिजनों द्वारा हलधरपुर थाने के जरिए शव को जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। मृतक गनेश को एक पुत्र और एक पुत्री है। पत्नी गीता देवी का रो- रो कर बुरा हाल है।
सांडे की नर्सरी उखाड़ने के दौरान किसान की सर्प दंश से मौत
RELATED ARTICLES
