July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह नोंचा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथ पुर निवासी अरविन्द की 4 वर्षीय पुत्री नित्या सुबह घर के बाहर खेल रही थीl तभी अचानक एक कुत्ता मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची को नोच- नोच कर कुत्ता काट रहा था। मासूम बच्ची चिल्ला रही थी। बच्ची का शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़ें और कुत्ते को डण्डे से मार कर भगाया। मासूम बच्ची के सिर पर हुए खौफनाक जख्म को देख परिजन व ग्रामीणों के होश उड़ गए। आनन-फानन मे परिजन उसे इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।