Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatसलेमपुर के रामपुर मोड़ पर मोबाइल लौटाने की बात पर हुआ विवाद,...

सलेमपुर के रामपुर मोड़ पर मोबाइल लौटाने की बात पर हुआ विवाद, फिर लौटी भीड़ ने सागर ढाबे में की जबरदस्त तोड़फोड़

दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।नगर से सटे रामपुर मोड़ पर स्थित सागर ढाबे पर बीती रात उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान उठा ले गए। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद एक मोबाइल फोन को लेकर शुरू हुआ था।ढाबा संचालक वीरेंद्र यादव पुत्र स्वामिनाथ यादव निवासी सरैया, थाना खुखुन्दू के अनुसार, देर रात उन्हें रास्ते में एक मोबाइल फोन मिला, जिसे उन्होंने अपने ढाबे पर रख लिया। थोड़ी देर बाद उस मोबाइल पर कॉल आई। संचालक ने कॉल रिसीव कर बताया कि मोबाइल उनके ढाबे पर सुरक्षित है और मालिक आकर ले जा सकता है।इसके बाद ढाबा संचालक के अनुसार दो युवक, जो नशे की हालत में थे, मोबाइल लेने ढाबे पर पहुंचे और कर्मियों से बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर वे वहां से चले गए। कुछ समय बाद वही लोग करीब एक दर्जन युवकों के साथ लौटे और ढाबे पर हमला बोल दिया।हमलावरों ने कुर्सियाँ, मेज, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर और बैटरी सहित कई वस्तुएँ तोड़ दीं और कीमती सामान उठा ले गए। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ढाबा संचालक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर स्थित इस व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है ।इस तरीके की घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तो आगे ऐसी और घटनाएं हो सकती है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments