सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के उपनगर जमुआ वार्ड नंबर दो में सोमवार देर शाम आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सगे भाइयों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें चाकू से हमला होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, वार्ड निवासी गोरे और आज़ाद आपस में सगे भाई हैं। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक भाई के पुत्र द्वारा दूसरे चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में गोरे के पुत्र जांबाज़ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं गोरे के दूसरे पुत्र प्रिंस अहमद और शेर अहमद को हल्की चोटें आईं।

घायलों को परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांबाज़ अहमद की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि प्रिंस अहमद और शेर अहमद का प्राथमिक उपचार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घायलों का मेडिकल उपचार कराया गया है। प्रथम दृष्टया कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है, फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
