
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की सुबह पटेल नगर के मुख्य सड़क के बगल मे खड़ा जर्जर विद्युत पोल सड़क पर गीर गया, दुर्घटना से बाल बाल बचे राहगीर।
स्थानीय लोगो ने बताया की इस मुख्य सड़क के साथ जितने विद्युत पोल लगे है सभी जर्जर हो गए है, और उनपोलो पर तारों का मकड़ जाल फैला हुआ है इसकी शिकायत बिजली विभाग को कई बार किया गया था, किन्तु संबन्धित विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसका परिणाम आज देखने को मील रहा है कि जर्जर पोल गीर पड़ा। अगर इन जर्ज़र पोलो को नहीं बदला गया तो कभी भी जान माल की हानि हो सकती है।