रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला, सात सूत्री मांग पत्र सौंपा
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रसड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल 14 जनवरी को लखनऊ स्थित आवास पर रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह से मुलाक़ात कर संगठन की सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी एवं जिला संरक्षक बसंन्त पाण्डेय शामिल थे। दोनों ने विधायक से मिलकर उनके स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम की जानकारी ली और क्षेत्र व संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार गांव-देहात में कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा, मान्यता तथा सुविधाओं को लेकर सरकार एवं प्रशासन को और अधिक संवेदनशील होने की आवश्यकता है। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, तहसील मुख्यालय पर प्रेस रूम की व्यवस्था कराने, मान्यता प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने, प्रेस क़वरेज के दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा सहयोग सुनिश्चित कराने, पत्रकारों के लिए आकस्मिक बीमा योजना प्रभावी ढंग से लागू करने, जिला स्तर पर मीडिया सेल के गठन तथा ग्रामीण पत्रकारों के लिए नियमित प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जैसी सात प्रमुख मांगें शामिल थीं।
विधायक उमाशंकर सिंह ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द ही संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेषकर ग्रामीण परिवेश में जहां सूचना का प्रवाह धीमा रहता है। ऐसे में पत्रकारों का सुरक्षित एवं सम्मानित रहना बेहद आवश्यक है। विधायक ने आश्वासन दिया कि संगठन की मांगों को विधानसभा एवं प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के सकारात्मक रुख के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और उम्मीद जताई कि उनकी मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई की जाएगी। मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
