सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर से बरहज की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर एक मूकबधिर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिराजमार निवासी रत्नेश कुमार (14) जो जन्म से मूकबधिर था, गांव से बाहर स्थित एक बगीचे में गया था। लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, उसी दौरान सलेमपुर से बरहज बाजार की ओर जा रही ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन चालक ने लगातार हॉर्न बजाकर चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन रत्नेश सुन नहीं सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका दाहिना पैर कट गया और वह मौके पर ही गिर पड़ा। ट्रैक के पास मौजूद एक व्यक्ति ने उसे घायल अवस्था में देखा और तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रत्नेश को सीएचसी सलेमपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से गांव में शोक की लहर है।