मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अज्ञात साथी की तलाश तेज
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल नगर पंचायत क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड नंबर 12 में शनिवार देर रात हुए जानलेवा हमले से पूरा इलाका दहशत में आ गया। रात लगभग 11 बजे 23 वर्षीय आदित्य श्रीवास्तव पर धारदार चाकू से पीछे से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे उसकी बाईं आंख, सिर और गर्दन गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की समय रहते हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी, लेकिन हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पीड़ित के पिता आलोक श्रीवास्तव द्वारा थाने में दी गई तहरीर में पूर्व परिचित अबरार और उसके एक अज्ञात साथी पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने आदित्य को फोन कर मोहल्ले की नाई की दुकान पर बुलाया था। मौके पर न पहुंचने पर आरोपियों ने घर तक आकर गोली मारने की धमकी दी और जब आदित्य दुकान के पास पहुंचा तो कहासुनी के बाद पीछे से चाकू से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से आदित्य को जिला चिकित्सालय महराजगंज भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए राजधानी लखनऊ भेजा गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर निगरानी रख रही है।
थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा के अनुसार पिता की तहरीर पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अबरार को भोर में ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके अज्ञात साथी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
घटना के बाद कृष्णानगर में तनाव का माहौल है। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। स्थानीय लोग इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देश पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिलहाल लोग घायल युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं, जबकि पुलिस इस मामले को पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर न्यायिक मुकाम तक पहुंचाने में जुटी है।
