Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की हुई मौत

सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की हुई मौत

मौत की घटना के बाद लोगो की उमड़ी भीड़

पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के मछड़िया मोड़ के समीप रविवार को तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार में टक्कर मार दिया।जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी।मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव के 40 वर्षीय रघुनाथ सोनार के रूप में हुई।मौत की घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ी पड़ी,इधर सूचना मिलते ही एएसआई राजीव कुमार और भरत साह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गये। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक मछड़िया मोड़ के समीप बन रहे कालेज में मजदूरी का काम कर गांव लौटने के दौरान स्कार्पियो के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।वही सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम ने स्कार्पियो का पीछा किया मगर वह फरार हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा कोई आवेदन अभी तक नही दिया गया है।आवेदन मिलने पर करवाई किया जायेगा।

परिवहन विभाग के लापरवाही के कारण चिंहित जगहों पर हो रही मौत की घटना श्रीनिवास यादव

जिले में आये दिन सड़क दुर्घटना में हो रही मौत की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है।वही परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण चिंहित जगहों पर अक्सर सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है,यह बातें समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने कहा है।उन्होंने यह भी कहा की सीवान से लौटने के दौरान मछड़िया मोड़ के समीप एक युवक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है।इस दौरान उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को चार लाख मुवावजा दिलाने की मांग करते हुए बिहार सरकार से आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना में लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग को प्रचार प्रसार से लेकर चिंहित जगहों पर रेडियम लगाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments