
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न खेल संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 31 अगस्त 2025 को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि यह रैली रविवार शाम 4 बजे रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया से प्रारंभ होगी। रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी शामिल होंगे। रैली में खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में भागीदारी की संभावना है।