गाँव मे मचा कोहराम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहछुआ निवासी सीआरपीएफ जवान अमरजीत कुमार सरोज की शुक्रवार को देर शाम अचानक तबियत ख़राब हो गयी, परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
रमाकांत प्रसाद के बड़े पुत्र अमरजीत कुमार गौतम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर छत्तीसगढ़ के सुकूमा मे तैनात थे। वें दीपावली की छुट्टी पर घर आये थे। शुक्रवार की देर शाम उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, इलाज के लिए उन्हें देवरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल ले जाते समय रास्ते मे गौरीबाजार के निकट उनकी मौत हो गई। सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके छोटे भाई चिंतामणि भी सीमा सुरक्षाबल में जवान है।
अमरजीत के मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गाँव मे मातम छा गया। पत्नी सीमा का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की तीन पुत्रीयां है।
