December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हायरे चोरों की सीनाजोरी फिर किए गंभीरपुर थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
अभी एक पखवारा भी नहीं बीते होंगे की गंभीरपुर थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर चोरियां हो चुकी हैं, इन सब मामलों में पुलिस दिन-रात मेहनत करके चोर और चोरी गए माल को तलाश तो रही है किंतु इसी बीच में फिर एक बार चोरों ने गंभीरपुर थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी करके पुलिस को चुनौती दे दिया है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के  थनौली गांव में 3 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ किया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के थनौली गांव निवासी अखिलेश सरोज पुत्र धनुषधारी सरोज के परिवार 3 दिसंबर की रात में खाना खाकर सोए हुए थे, मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के गेट का चैनल का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर आलमारी में रखे गहने सहित 50000 नगदी उठा ले गए। सुबह परिजनों ने अलमारी का ताला टूटा देख स्तभ रह गए । आलमारी में रखें सोने का हार ,तीन अंगूठी, तीन जोड़ी कान की बाली, तीन जोड़ी पायल, सोने की चेन ,नथिया ,मांग टीका सहित लगभग 6 लाख के जेवर सहित 50000 नगदी उठा ले गए। सूचना पाकर गंभीरपुर पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड वह फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड की मदद से सिवान में पांच बकसे टूटे हुए मिले प्रार्थी ने गंभीरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी है।