कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर के आकस्मिक निधन पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से की गई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. भास्कर के सम्मान में खड़े होकर मौन धारण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाधिकारी श्री तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अनुपम भास्कर एक कर्मठ, अनुशासित और संवेदनशील चिकित्साधिकारी थे। उन्होंने जिले के स्वास्थ्य तंत्र को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका निधन न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि जिले के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव कुमार मिश्रा, एडीएम (न्यायिक) प्रेम कुमार राय, एसडीएम अनिल कुमार यादव, सीएमओ कार्यालय व कलेक्ट्रेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. भास्कर के कार्यों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोकसभा के दौरान वातावरण गमगीन रहा और सभी की आंखों में अपने प्रिय चिकित्साधिकारी के प्रति सम्मान और भावुकता साफ झलक रही थी।